Breaking News

सीकर में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के नाम पर ठगी:फर्जी ब्रांच खोलकर लाखों रुपए हड़पे

सीकर जिले के खंडेला में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के नाम पर खोली गई अवैध ब्रांच और लाखों का लेन-देन कर लोगों से ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने श्रीमाधोपुर एडीजे कोर्ट संख्या-2 में शिकायत देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
आरोपियों ने उसे विश्वास में लेकर रानोली में श्रीराम मार्केट में सोनी देवी की दुकान किराए पर दिलवाई। 9 नवंबर 2021 को 2800 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 11 महीने का किरायानामा हुआ और नेक्सा डेवलपर के नाम से ऑफिस खोला गया। आरोपियों ने हरि सिंह के दस्तावेजों का उपयोग कर बैंक में खाता खुलवाया। 

No comments