Breaking News

डिग्गी खुदाई करने मोहनगढ़ जा रहे दो भाईयों से मारपीट करके लूटपाट

रायसिंहनगर के पदमपुर तहसील के चक 44 आरबी से मोहनगढ़ में डिग्गी खुदाई करने जा रहे ट्रेक्टर सवार दो युवकों को लूट लिया गया। हमलावरों ने दोनों भाईयों से मारपीट करके घायल कर दिया। घटना रायसिंहनगर इलाके में  नेशनल हाइवे 911 पर गांव ठाकरी में हुई। पुलिस ने घटना के शिकार दोनों भाईयों की मां की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय मूर्ति देवी ने रिपोर्ट दी कि मेरे दोनों बेटे मुकेश व राजू नायक 30 जून को शाम 6 बजे मोहनगढ़ में डिग्गी खुदाई करने के लिए ट्रेक्टर व डोली कराह लेकर जा रहे थे। रजाू व मुकेश जब नेशनल हाइवे पर गांव ठाकरी में निर्माणाधीन मैरिज पैलेस के निकट पहुंचे, तो वहां एक कार व एक बाइक खड़ी थी। यहां खड़े भूपेन्द्र चक 31 पीएस ने राजू व मुकेश का ट्रेक्टर रूकवा लिया। 

No comments