Breaking News

मेडकल कॉलेजों के प्रिंसिपल-सुपरिटेंडेंट पात्र नहीं: एनएमसी की गाइडलाइन से पद भरने की कवायद

राजस्थान की मेडिकल शिक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी उजागर हुई है। राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी  के अधीन झुंझुनूं सहित प्रदेश के 22 मेडिकल कॉलेजों में से 11 में प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट के पदों पर बैठे डॉक्टर संबंधित मानकों के अनुसार पात्र नहीं हैं।
इन पदों पर राजनीतिक-प्रशासनिक प्रभाव के आधार पर नियुक्तियां हुईं। योग्यता और अनुभव की अनदेखी की गई। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट सचिव अंबरीश कुमार ने बताया- मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्होंने कहा- नियुक्तियां नेशनल मेडिकल कमीशन के दिशानिर्देशों  के अनुरूप की जाएंगी, ताकि चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित हो। योग्य डॉक्टर्स को 2 अगस्त को चर्चा के लिए बुलाया है।

No comments