Breaking News

अहमदाबाद प्लेन क्रैश- एअर इंडिया पर मुआवजा बचाने का आरोप

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को एअर इंडिया मुआवजा देने से बचना चाहती है। यह आरोप 40 से ज्यादा पीडि़त परिवारों का केस लडऩे वाली ब्रिटेन की कानूनी फर्म स्टीवट्र्स ने लगाए हैं।
स्टीवट्र्स 40 से ज्यादा पीडि़त परिवारों का केस लड़ रही है। फर्म के एडवोकेट पीटर नीनन ने कहा कि एअर इंडिया पीडि़त परिवारों के साथ अनैतिक और अपमानजनक व्यवहार कर रही है। एअर इंडिया इस तरह से व्यवहार कर लगभग 1,050 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर सकती है। उन्होंने मामले की जांच की मांग भी की है। 

No comments