Breaking News

सीकर में एटीएम उखाड़कर ले गए चोर:गार्ड को बंधक बनाया

सीकर के अजीतगढ़ में चोमू सड़क मार्ग पर सरकारी स्कूल के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को देर रात चोरों ने निशाना बनाया। आधा दर्जन चोर वाहन लेकर आए और रात के अंधेरे में एटीएम उखाड़कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने वहां मौजूद गार्ड को बंधक बनाया। इसके साथ वहां तोडफ़ोड़ भी की।
सूचना मिलते ही अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितना कैश था।

No comments