रोडवेज बस-डम्फर में भिड़न्त
श्रीगंगानगर से दिल्ली जा रही राजस्थान रोडवेज की बस संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र में गांव नगराना के निकट सड़क किनारे खड़े डम्फर से टकराने पर बस के परिचालक सहित चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। भीषण हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल बस चालक को अन्यत्र रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी हरिशंकर, संगरिया सीओ, तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव नगराना के ग्रामीणों ने घायलों को टाउन के सरकारी अस्पताल में पहुंचाने में काफी मदद की।
No comments