किताबों की दुकान में घुसा चोर
पदमपुर में नई धानमंडी रोड़ पर यश बैंक के निकट स्थित दुआ पुस्तक भंडार में बीती रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़ कर शीशे का गेट तोड़ कर भीतर घुसा। अज्ञात चोर दुकान के गल्ले से दो हजार से 2500 रुपए तक की नगदी चोरी करके ले गया। दुकानदार पंकज दुआ ने बताया कि बीती रात चौकीदार की सूचना पर मैं दुकान पर पहुंचा। सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर आई थी। दुकानदार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात युवक चोरी करता कैद हुआ है।

No comments