सरकारी जमीन के फर्जी पट्टे का मामला एसीबी तक पहुंचा
बारां के सीमली ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन के फर्जी पट्टे जारी करने का मामला एसीबी तक पहुंच गया है। पंचायतीराज विभाग पहले ही सीमली के तत्कालीन सरपंच, उप सरपंच और दो ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर चुका है।
सीईओ जिला परिषद राजवीर सिंह ने बताया कि उपसरपंच और दोनों वीडीओ को जांच के बाद निलंबित किया था। साथ ही इस संबंध में बारां पंचायत समिति की बीडीओ श्वेता खोरवाल की ओर से अग्रिम कार्रवाई के लिए एसीबी में परिवाद भी दर्ज करवाया है।
सीईओ जिला परिषद राजवीर सिंह ने बताया कि उपसरपंच और दोनों वीडीओ को जांच के बाद निलंबित किया था। साथ ही इस संबंध में बारां पंचायत समिति की बीडीओ श्वेता खोरवाल की ओर से अग्रिम कार्रवाई के लिए एसीबी में परिवाद भी दर्ज करवाया है।
No comments