Breaking News

राजस्थान में डेबॉक कंपनी के ठिकानों पर ईडी के छापे, लग्जरी गाडिय़ां मिलीं

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज शुक्रवार सुबह जयपुर में डेबॉक कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की। शेयर घोटाले को लेकर जयपुर, टोंक, देवली सहित कई ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। जानकारी के मुताबिक डेबॉक कंपनी पर फेक कंपनी और डमी डॉयरेक्टर बनाकर बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने के आरोप हैं।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, डेबॉक कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है। कंपनी की ओर से बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने की शिकायत मिली थी। फेक कंपनियां और डमी निर्देशकों के जरिए शेयर मार्केट में बड़ा घोटाला किया गया है। कुछ ठिकानों से लग्जरी गाडिय़ां भी मिली हैं।

No comments