Breaking News

गणित में कमजोर था तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई जो आपको हैरान कर देगी। एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल करके सूचना दी कि उसके साथ लूट की वारदात हो गई। दो गाडिय़ों में आए बदमाश उससे बैग लूट कर ले गए। बैग में दो लाख रुपए नकद होना बताया था।
 पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति से पूछा कि लूटे गए बैग में कितने रुपए थे। पीडि़त बोला - दो लाख रुपए। पुलिस ने पूछा कि कितने कितने के नोट थे। इस पर परिवादी बोला कि 500-500 रुपए के नोटों की दो गड्डियां थी। बस यहीं पर वह गच्चा खा गया और उसकी पोल खुलने लगी।

No comments