सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं कर पाएंगे वीआईपी दर्शन
सावन महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। यह नियम 11 जुलाई से 9 अगस्त तक लागू रहेगा। कमिश्नर एस राजलिंगम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। गंगा का जलस्तर बढऩे पर गंगा द्वार से प्रवेश बंद हो सकता है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, भक्त गेट-4, नंदू फेरिया, सिल्को, धुंडिराज और सरस्वती फाटक से प्रवेश कर सकेंगे।
No comments