Breaking News

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: अंडर 23 के लिए चैलेंजर की टीमों की घोषणा

जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में आयोजित हुए चयन ट्रायल से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर 23 वर्ष टीम के लिए तीन टीमें बनाई गई। इनके आपस में 50-50 ओवर के लीग मैच खेले जाएंगे। इन खिलाडिय़ों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन कर अन्तिम सोलह सदस्य टीम बनाई जाएगी।
ये टीमें पहले सात दिवसीय फिटनेस परीक्षण शिविर में भाग लेगी उसके बाद लीग मैच शुरू की जाएगी। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के सचिव विनोद सहारण ने दी। तीनों टीम के बीसीसीआई लेवल वन और टू लेवल के कोच होंगे। अम्पायर भी आरसीए पैनल के होंगे।

No comments