बारां-झालावाड़ हाईवे बंद, ट्रैक्टर में निकले कलेक्टर-एसपी
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए। कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, टोंक सहित कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। इस कारण यहां के कोटा बैराज, बीसलपुर, नवनेरा, गरड़दा डैम से लाखों क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
इन डैम के निचले क्षेत्रों में बसे गांव डूब गए हैं। परवन नदी में उफान के चलते बारां-झालावाड़ हाईवे भी बंद है। झालावाड़ के भवानीमंडी के कई गांव रेवा नदी के कारण डूब गए हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए कलेक्टर-एसपी को ट्रैक्टर पर सवार होना पड़ा। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन डैम के निचले क्षेत्रों में बसे गांव डूब गए हैं। परवन नदी में उफान के चलते बारां-झालावाड़ हाईवे भी बंद है। झालावाड़ के भवानीमंडी के कई गांव रेवा नदी के कारण डूब गए हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए कलेक्टर-एसपी को ट्रैक्टर पर सवार होना पड़ा। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
No comments