Breaking News

ईडी की बड़ी कार्रवाई: गूगल और मेटा को भेजा नोटिस

देश में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के बढ़ते मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने अब बड़ी तकनीकी कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने आज शनिवार को गूगल और मेटा को नोटिस जारी कर 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह कदम ऑनलाइन जुए और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच के दायरे को और व्यापक बनाता है, जिसमें पहले ही कई नामी हस्तियां जांच के घेरे में आ चुकी हैं।
ईडी का कहना है कि गूगल और मेटा ने उन प्लेटफॉम्र्स को विज्ञापन देने और बढ़ावा देने की अनुमति दी, जो अवैध सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त थे। एजेंसी का दावा है कि इन तकनीकी कंपनियों ने इन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम विज्ञापन स्लॉट मुहैया कराए, जिससे उनकी पहुंच और लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी। 

No comments