Breaking News

सांवरा सेठ मंदिर में कल भरेगा हरियाली अमावस्या का मेला

श्रीगंगानगर जिले के  गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी स्थित सांवरा सेठ मंदिर में 27 जुलाई वार रविवार को हरियाली अमावस्या पर मेला भरेगा। इसमें श्रीगंगानगर के अलावा रायसिंहनगर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर सूरतगढ़, जैतसर, श्रीबिजयनगर और पदमपुर सहित विभिन्न स्थानों से यात्री यहां पहुंचेंगे।
मंदिर के सेवादार अनिल सरावगी ने बताया कि मंदिर के सेवादारों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। शाम 4 से 7 बजे तक श्याम परिवार मंडल सेठ सांवरा राधा मैया के भजनों का गुणगान करेगा। 

No comments