सांवरा सेठ मंदिर में कल भरेगा हरियाली अमावस्या का मेला
श्रीगंगानगर जिले के गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी स्थित सांवरा सेठ मंदिर में 27 जुलाई वार रविवार को हरियाली अमावस्या पर मेला भरेगा। इसमें श्रीगंगानगर के अलावा रायसिंहनगर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर सूरतगढ़, जैतसर, श्रीबिजयनगर और पदमपुर सहित विभिन्न स्थानों से यात्री यहां पहुंचेंगे।
मंदिर के सेवादार अनिल सरावगी ने बताया कि मंदिर के सेवादारों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। शाम 4 से 7 बजे तक श्याम परिवार मंडल सेठ सांवरा राधा मैया के भजनों का गुणगान करेगा।
मंदिर के सेवादार अनिल सरावगी ने बताया कि मंदिर के सेवादारों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। शाम 4 से 7 बजे तक श्याम परिवार मंडल सेठ सांवरा राधा मैया के भजनों का गुणगान करेगा।
No comments