बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश की मांग
श्रीगंगानगर में संयुक्त व्यापार मण्डल के शिष्टमण्डल ने अध्यक्ष तरसेम गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें श्रीगंगानगर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं व नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।
शिष्टमण्डल में संरक्षक श्रीकृष्ण मील, संरक्षक रमेश गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज सुखीजा 'नीटाÓ, महामन्त्री अमित चुघ 'रोमीÓ, उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, सचिव निश्चय जनवेजा आदि शामिल थे।
शिष्टमण्डल में संरक्षक श्रीकृष्ण मील, संरक्षक रमेश गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज सुखीजा 'नीटाÓ, महामन्त्री अमित चुघ 'रोमीÓ, उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, सचिव निश्चय जनवेजा आदि शामिल थे।
No comments