Breaking News

राजस्थान की अदालतों में ठप हुआ कामकाज

जयपुर में अधीनस्थ न्यायालयों में कार्मिकों के कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है. न्यायालय परिसर से कलेक्ट्री सर्किल के चारों से रैली लेकर वापस धरनास्थल गए. वहीं, कर्मचारियों के आंदोलन ने अब उग्र रूप ले लिया है. जिला न्यायपालिका में कार्यरत करीब 21 हज़ार कर्मचारी कार्य बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं. सभी कर्मचारी हाईकोर्ट प्रशासन के रवैए से नाराज हैं. 

No comments