Breaking News

बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन शुरू

राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन आज से शुरू कर दिए गए है। इसके ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। इस बार राज्य सरकार कुल 56 हजार तीर्थ यात्रियों को यात्रा कराने जा रही है। यात्रियों को ट्रेन के साथ हवाई जहाज से भी यात्रा कराई जा रही है। सूची में 15 तीर्थ स्थल शामिल किए गए है।
 देवस्थान आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि देवस्थान विभाग की ओर से कराई जाने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन देवस्थान विभाग की वेबसाइट से किए जा सकेंगे। यात्रा में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त रखी गई है।

No comments