Breaking News

स्मार्ट मीटर, आपराधिक घटनाओं व बढ़ते नशे का विरोध


श्रीगंगानगर शहर सहित जिले में घरों में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने एवं बढती आपराधिक घटनाओं एवं बढते नशे के विरोध में कांगेे्रस कार्यकर्ताओं द्वारा आज कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया।
इस दौरान जिला कलक्ट्रेट गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ता चढ गए और सभी अंदर जाने की जिद्द पर अड़ गए। बाद में पुलिस ने गेट खोल दिया। 
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट विद्युत लगाने के नाम पर जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर अत्यधिक स्पीड से चलते हैं तथा प्रीपेड रिचार्ज सिस्टम के कारण बिजली कटने की आशंका बनी रहती है। 

No comments