Breaking News

फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागा रोहित गोदारा का खास गुर्गा वीरेंद्र चारण

गैंगस्टर रोहित गोदारा के करीबी गुर्गे वीरेंद्र चारण ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया है। वीरेंद्र के खिलाफ  सुजानगढ़ के सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके पास से बरामद पासपोर्ट कोलकाता के दिलीप रजाक के नाम से जारी हुआ था, जिसकी वैधता 23 दिसंबर 2023 से 23 फरवरी 2033 तक है।
वीरेंद्र चारण पर विभिन्न थानों में आम्र्स एक्ट, फिरौती मांगने, लूट और मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। वह रोहित गोदारा का खास गुर्गा माना जाता है और क्षेत्र के कई लोगों से फिरौती मांगने के आरोप भी उस पर हैं।
एनआईए ने वीरेंद्र चारण पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। वह गांव बोबासर बीदावतान का निवासी है। वीरेंद्र की गतिविधियां तब से संदिग्ध हो गई थीं जब एनआईए ने हाल ही में राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में रोहित गोदारा के नेटवर्क की जांच शुरू की थी।
रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण कभी एक ही गैंग की रीढ़ माने जाते थे, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। दोनों के बीच बढ़ती दुश्मनी और सनसनीखेज आरोपों ने न केवल उनकी आपराधिक गतिविधियों पर नई बहस छेड़ दी है, बल्कि पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के आपराधिक जगत में हलचल पैदा कर दी है।
वीरेंद्र चारण का नाम बीकानेर और श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में तेजी से उभरते गैंगस्टर के रूप में सामने आया था। वह कथित रूप से रोहित गोदारा गिरोह का हिस्सा था, जो राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अपनी दबंगई और फिरौती, सुपारी, अवैध हथियारों और ड्रग्स से जुड़ी गतिविधियों के लिए कुख्यात है।

No comments