अब रोजाना चलेगी काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन:आज उद्घाटन फेरे पर होगी रवाना
भारतीय रेलवे ने दक्षिण तथा पश्चिम क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काचीगुडा (हैदराबाद)-भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा के बीच प्रतिदिन रेलसेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इससे राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना के 25 से अधिक प्रमुख स्टेशनों को सीधा जोड़ेगी, जिससे यात्रियों को सीधी व सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
ये ट्रेन उद्घाटन फेरे के बाद में नियमित रूप में चलेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिनमें 2 सेकेंड एसी, 7 थर्ड एसी, 7 सैकंड स्लीपर, 4 जनरल और दो पावर कार कोच होंगे।
ये ट्रेन उद्घाटन फेरे के बाद में नियमित रूप में चलेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिनमें 2 सेकेंड एसी, 7 थर्ड एसी, 7 सैकंड स्लीपर, 4 जनरल और दो पावर कार कोच होंगे।
No comments