Breaking News

अब त्रि-स्तरीय जांच के बाद ही होगा 'एनआरआइ कोटाÓ से एडमिशन

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली ने एक नोटिफिकेशन जारी कर एनआरआइ कोटा के तहत एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया को लेकर नई शर्तें लागू की हैं।
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, एनआरआइ कोटा में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को अब अपने एनआरआइ होने के प्रमाण विदेश मंत्रालय के भारतीय मिशन से सत्यापित करवाने होंगे। संबंधित देश में भारतीय मिशन के विद्यार्थी के एनआरआइ, एनआरआइ के पुत्र/पुत्री, एनआरआइ के संरक्षण में होने के दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात ही विद्यार्थी एनआरआइ कोटा के तहत एमबीबीएस सीट पर प्रवेश का पात्र होगा। 

No comments