अलवर में शिवरात्रि पर बड़ा हादसा, कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से दो की मौत, 32 घायल
राजस्थान के अलवर जि़ले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में आज बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हादसा हो गया। कांवड़ यात्रा के दौरान करंट की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य लोग घायल हो गए।
यह हादसा लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा गांव में उस समय हुआ जब हरिद्वार से आए कांवडि़ए गांव में कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। परिक्रमा के दौरान जैसे ही कांवडिय़ों का रथ गांव के सरकारी स्कूल के पास से गुजरा, वह 11000 वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन से छू गया। इससे आसपास के इलाके में करंट फैल गया और कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
यह हादसा लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा गांव में उस समय हुआ जब हरिद्वार से आए कांवडि़ए गांव में कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। परिक्रमा के दौरान जैसे ही कांवडिय़ों का रथ गांव के सरकारी स्कूल के पास से गुजरा, वह 11000 वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन से छू गया। इससे आसपास के इलाके में करंट फैल गया और कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
No comments