दूसरी युवती की आईडी से होटल साहिल में ठहरी थी मृतका
श्रीगंगानगर में रविंद्र पथ पर स्थित होटल साहिल के कमरा नंबर 308 में रविवार रात एक युवती की मौत होने का मामला और भी गहरा गया। पुलिस की जांच पड़ताल में उजागर हुआ कि मृतका किसी और युवती के आईडी प्रूफ से होटल में आकर ठहरी थी। कमरे में आग लगने से उसका सामान, विशेष कर मोबाइल फोन भी जल गया। 24 घंटे बीतने पर भी उस की पहचान नहीं हुई है। वह जिस युवती के आईडी प्रूफ से यह अज्ञात युवती होटल में ठहरी, उससे पुलिस ने बात की तो वह हैरान रह गई कि किसी के पास उसका आईडी प्रूफ कैसे चला गया। पुलिस की कई टीमें जांच पड़ताल में लगी हुई हैं।
सोमवार देर शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल भी अपनी टीम के साथ होटल साहिल पहुंचे। उन्होंने होटल स्टाफ से पूछताछ की, वही कमरा नंबर 308 का भी अवलोकन किया।
No comments