Breaking News

52 वाटर पॉइंट पर हुई वन्यजीवों की गणना, तीन दिन बाद आएगी रिपोर्ट

जैसलमेर के 52 वाटर पॉइंट पर बुधवार को जेठ पूर्णिमा के अवसर पर हुई वन्यजीवों की गणना आज सुबह 8 बजे समाप्त हुई। इस वन्यजीव गणना में साल 2017 के बाद पहली बार गोडावण की भी गणना होगी। डीएफओ बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून गोडावण की गणना करता है। लेकिन 2017 के बाद से गोडावण की गणना नहीं की गई थी। जिसके बाद इस साल पिछले महीने ही डब्ल्यूआईआई ने गणना की है। अब वाटर हॉल पद्धति से जैसलमेर में गोडावण का आंकड़ा सामना आ जाएगा।

No comments