Breaking News

गुरुद्वारा से अपने गांव लौट रहे बुजुर्ग को लूटा

श्रीगंगानगर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पदमपुर बाईपास एक बुजुर्ग को लूट लिया गया। बुजुर्ग के मोबाइल फोन से यूपीआई के माध्यक से एक लाख दो हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव 33 जीजी पदमपुर निवासी 55 वर्षीय  कुलवंत सिंह पुत्र हरभजन सिंह ने रिपोर्ट दी कि 7 मई को 5 ए गुरूद्वारा से अपनी बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। पदमपुर बाईपास पर पहुंचा, तो बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने मेरी बाइक रोक ली।  मेरी जेब से मोबाइल फोन व पर्स निकाल कर फरार हो गये। पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व दो हजार रुपए थे। 

No comments