उम्मेदसागर बांध के अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव
राजस्थान में उम्मेद सागर बांध के 500 मीटर दायरे में लंबे समय से जमे कब्जाधारियों को हटाने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ, लेकिन अचानक ही यहां अतिक्रमियों की भीड़ ने नगर निगम और पुलिस की टीम पर अचानक पथराव कर दिया। इससे एकबारगी तो यहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस व निगम की टीम को किसी तरह बचकर भागना पड़ा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन से ज्यादा निगम व पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है। इनमें दो निगम कर्मियों के सिर पर गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है। वहीं, एक जेसीबी को आग लगा दी गई।
No comments