Breaking News

उदयपुर के रिसॉर्ट में चल रहा था देह व्यापार,29 गिरफ्तार

उदयपुर की सुखेर पुलिस ने बीती रात स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट में छापेमारी कर वेश्यावृत्ति के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 14 युवतियों समेत कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिसॉर्ट संचालक हर्षवर्धन सिंह और उसकी साथी नरगिस फरार हैं। थानाधिकारी रविन्द्र चारण के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर रिसॉर्ट में भेजा गया। पुष्टि होने पर डिप्टी कैलाशचन्द्र के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कोटा और जयपुर से युवतियों को इवेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर बुलाते और वेश्यावृत्ति में धकेल देते थे।

No comments