चिट्टा और नशीले कैप्सूल लेकर जा रहे ई- रिक्शा में सवार दो युवक गिरफ्तार
श्रीगंगानगर से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और हैरोइन अवैध रूप से ई-रिक्शा में लेकर वापस हनुमानगढ़ जा रहे दो युवक पकड़े गए हैं। हनुमानगढ़ सदर थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार गिरधर ने बताया कि रविवार देर शाम को पक्का सहारण से आगे पालेवाली ढाणी के पास ई-रिक्शा में जा रहे अजय अरोड़ा और अजय लौहार को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 63 ग्राम हैरोइन और नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले 16 हजार प्रेगाबलीन कैप्सूल बरामद हुए हैं।उसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज है।
No comments