Breaking News

स्काउट्स ने लगाई शीतल जल की छबील

श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड इकाई व डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के रेंजर्स ने शीतल जल की छबील लगाई।
रोवर लीडर अजय कुमार ने बताया कि इस तपती गर्मी में रेंजर्स ने पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक पर मीठे शीतल जल की छबील लगाकर पैदल एवं वाहनों पर जा रहे राहगीरों की प्यास बुझाई। रेंजर्स ने कहा प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और स्काउट गाइड का कर्म सेवा करना है। सीओ गाइड मोनिका यादव ने इन रेंजर्स के सेवा कार्यों की सराहना की।

No comments