Breaking News

दो और बाइक चोरी

श्रीगंगानगर शहर के कोतवाली व घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र से दो और बाइक चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार शहर के पे्रमनगर से इमरान मलिक पुत्र नूरमोहम्मद की बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। उधर घड़साना  इलाके में रोही 2 जीएम में सड़क पर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने 4 जीएम निवासी करणीराम की रिपोर्ट पर अज्ञात दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

No comments