Breaking News

दो साल से कबाड़ बन रही स्कूटी का अब 24 से होगा वितरण

श्रीगंगानगर में तत्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल की 168 स्कूटी अब छात्राओं को वितरित की जाएगी। स्कूटी वितरण 24 जून से 7 जुलाई के बीच में होगा। कार्यक्रम को लेकर अभी तक जगह निर्धारित नहीं की गई है। 
खास बात यह है कि यह स्कूटी करीब दो साल से बाहर पड़ी-पड़ी खराब हो गई हैं। कई स्कूटी तो कबाड़ सी नजर आने लगी हैं, हालांकि अभी तक यह ऑन रोड़  नहीं हुई हैं, मगर इनकी हालत पुरानी जैसी हो गई है। 
यह वे स्कूटी हैं जिनका वितरण वर्ष 2022-23 के लिए किया जाना था। मगर दिसंबर 2023 में भाजपा की सरकार बन गई, इस कारण इनके वितरण पर अधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं लिया। 

No comments