Breaking News

प्रोपर्टी कारोबारी के घर फायरिंग करने के आधा दर्जन आरोपी सात दिन के रिमांड पर

श्रीगंगानगर के अग्रसेन नगर में गत दिवस प्रोपर्टी कारोबारी एवं कॉलोनाइजर सतीश कथूरिया के घर करोड़ों की रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग करने के आधा दर्जन आरोपियों को कोर्ट में पेश करके सात दिन का रिमांड लिया गया है। इस प्रकरण की जांच मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी एसआई बलवंत कुमार कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार यह बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे कार्तिक जाखड़ के संपर्क में थे और गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। कार्तिक जाखड़ के इशारे पर यह बदमाश प्रॉपर्टी कारोबारी से रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहे थे। 

No comments