Breaking News

युवती का नाम पता चला, परिजनों की तलाश

श्रीगंगानगर के रविंद्र पथ पर स्थित होटल साहिल के कमरा नंबर 308 में गत रविवार को एक कमरे में अग्रिकांड में मृत मिली युवती का नाम पुलिस को पता चल गया, लेकिन उसका पता नहीं मिलने पर पुलिस उसके परिजनों से सम्पर्क करने का रास्ता तलाश रही है। 
आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि युवती का नाम नैना देशमुख निवासी शिलोंग मेघालय का पता चला है, लेकिन उसके पते की कोई जानकारी नहीं मिली है। नैना देशमुख के नाम से अन्य विभागों में उसके पते के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को लगता है कि किसी विभाग में उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में उसका पता व कोई कॉन्टेक्ट नम्बर मिल सकते हैं। ऐसे में परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments