Breaking News

पीलीबंगा में डीजल चोरी की ताबड़तोड़ एक दर्जन वारदातें

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा कस्बे में भारी वाहनों से डीजल चोरी करने की ताबड़तोड़ एक दर्जन वारदातें सामने आई है। विगत 4 जून से शुरू हुई यह वारदातें लगातार 19 जून तक जारी रही। दो अज्ञात युवक इन वाहनों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी करके ले गये। पुलिस ने रोडवेज बस चालक की रिपोर्ट पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर डीपो की बस के चालक अनिल कुमार पुत्र गोपीराम नायक निवासी 1 एल.जी. डब्लयू सदर हनुमानगढ ने रिपोर्ट दी कि मैंने विगत 4 जून को हमेशा की तरह रात 8.20 पर बस को रूट के बाद मुख्य बस अड्डा पीलीबंगा के गेट के पास खड़ी कर दी। अगले दिन 5 जून की अलसुबह करीब 2 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति बस अड्डा की दीवार फांदकर आये और बस की फयूल टंकी का नीचे का नट खोलकर करीब 150 लीटर डीजल चोरी कर ले गये। 

No comments