Breaking News

तेज रफ्तार बोलेरो ने ईंट भट्टा मालिक को उड़ाया




नीमका थाना में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक करते समय सडक़ पार कर रहे ईंट भट्टा मालिक को उड़ा दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि वह करीब 20 फीट हवा में उछलकर सडक़ पर गिरे, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नीमकाथाना के चला-चौकड़ी सडक़ मार्ग पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चला गांव निवासी सुभाष जोशी (62) ईंट भट्टे से दूध से भरी केटली लेकर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

No comments