तेज रफ्तार बोलेरो ने ईंट भट्टा मालिक को उड़ाया
नीमका थाना में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक करते समय सडक़ पार कर रहे ईंट भट्टा मालिक को उड़ा दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि वह करीब 20 फीट हवा में उछलकर सडक़ पर गिरे, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नीमकाथाना के चला-चौकड़ी सडक़ मार्ग पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चला गांव निवासी सुभाष जोशी (62) ईंट भट्टे से दूध से भरी केटली लेकर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
No comments