नगर विकास न्यास की बजट बैठक आज शाम
श्रीगंगानगर नगर विकास न्यास की बजट बैठक आज मगंलवार शाम 5 बजे अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में होगी। इस बजट बैठक में नगर विकास न्यास क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों के पट्टे, लीज, कंवर्जन, चौक-चौराहे, नाले एवं सड़कों एवं न्यास के विभिन्न शाखाओं द्वारा तैयार किए प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा यूआईटी अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा भी कुछ प्रस्ताव रखे जाएंगे। और उन पर चर्चा कर पारित किए जाएंगे। बैठक में नई कॉलोनियों एवं पूर्व में काटी गई कॉलोनियों के विकास पर भी चर्चा की जाएगी। इस बजट बैठक में यूआईटी ट्रस्टी एवं सचिव अशोक असीजा आदि शामिल रहेंगे।
No comments