भाकपा ने उप तहसीलदार कार्यालय पर किया प्रदर्शन
श्रीगंगानगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के जिला सचिव डॉ. गोपाल कृष्ण हांडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व मनरेगा श्रमिकों ने मनरेगा योजना में अव्यवस्थाओं के विरोध में तथा श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर उप तहसीलदार कार्यालय जैतसर पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्रमिकों ने मनरेगा योजना में अव्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी कर जमकर रोष व्यक्त किया। इसके बाद जिला सचिव डॉ. गोपाल कृष्ण हांडा के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
No comments