Breaking News

शिलॉन्ग पुलिस की राजा और राज के परिवार से पूछताछ:इंदौर में ससुराल-मायके से जाना सोनम का व्यवहार



इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच के लिए शिलॉन्ग पुलिस के 3 अधिकारी 17 जून से इंदौर में हैं। वे यहां इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर पड़ताल कर रहे हैं। सबसे पहले टीम राजा के घर पहुंची थी। इसके बाद सोनम की मां और भाई से पूछताछ की।
इन अफसरों ने आरोपी राज कुशवाह के घर जाकर भी सवाल-जवाब किए। टीम देवास नाका स्थित उस फ्लैट पर भी गई, जहां राजा की हत्या के बाद सोनम रुकी थी। सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारियों की टीम ने इस दौरान सोनम के व्यवहार के बारे में सवाल पूछे थे।

No comments