चूनावढ़ कोठी के सेठ सांवरा मंदिर में भरा अमावस्या का मेला
श्रीगंगानगर के गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी स्थित श्री सेठ सांवरा मंदिर में बुधवार को गो सेवा के संग, कान्हा की भक्ति के रंग नजर आए। मौका था अमावस्या के उपलक्ष्य में यहां भरे सांवरा सेठ के मासिक मेले का। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। कोई पैदल सांवरे के दरबार में पहुंचा और कन्हैया को धोक लगाया तो किसी ने कृष्ण कन्हैया के भक्तिमय भजनों का आनंद लेते हुए लंगर और गौसेवा में भागीदारी की।
सुबह करीब सात बजे से मंदिर परिसर में भक्तों के समूह नजर आने लगे। आसपास के गांवों से सुबह से श्रद्धालु वाहनों पर सवार होकर मंदिर परिसर पहुंचने लगे। जिले के विभिन्न हिस्सों से मंदिर परिसर में पहुंचे भक्तों ने सांवरे के दरबार में हाजिरी लगाकर भजनों का आनंद लिया।
No comments