Breaking News

बारिश की वजह से स ब्जियों की आवक घटी, टमाटर और भिंडी के दाम चढ़े

राजधानी जयपुर सहित राजस्थान में इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। इस कारण लोकल सब्जियों की आवक घट गई। इस कारण दामों में इजाफा हुआ है। आज प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना में टमाटर और भिंडी के दाम ऊपर बोले गए। इसके अलावा गवार फली, टिंडा, नींबू और खीरा भी महंगे भावों में बिका। अन्य सब्जियों के दामों में भी इजाफा हुआ है।

No comments