रणथम्भौर से बुजुर्ग को मारने वाले शावक की शिफ्टिंग
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से एक बार टाइगर शिफ्टिंग की गई है।? रणथम्भौर से इस बार की टाइगर शिफ्टिंग भी विवादों में हैं। वन विभाग की ओर से रणथम्भौर दुर्ग बुजुर्ग राधेश्याम माली को मौत के घाट उतारने वाले सब एडल्ट मेल शावक को शिफ्ट करने की सूचना सामने आ रही है। हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वन विभाग के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू (चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन) शिखा मेहरा के निर्देशन में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से शावक की शिफ्टिंग की गई है।
No comments