स्कूलों के एकीकरण आदेश पर शिक्षक संघ की आपत्ति, शिक्षा मंत्री से आदेश वापस लेने की मांग
राजस्थान में विद्यालयों के एकीकरण आदेशों पर राजस्थान शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई. साथ ही सरकार से मांग की है कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए. शिक्षक संगठन का कहना है कि जिन विद्यालयों की छात्र संख्या अधिक है, जो बालिकाओं या अल्प भाषाई समुदाय के लिए आरक्षित हैं, उन्हें मर्ज करने के आदेशों से मुक्त किया जाए. इन स्कूलों को छात्रहित और सामाजिक समावेशन की दृष्टि से आवश्यक भी बताया.
संगठन का कहना है कि अगर शून्य या 10 तक के नामांकन वाले स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज किया जाता है तो उसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है.
संगठन का कहना है कि अगर शून्य या 10 तक के नामांकन वाले स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज किया जाता है तो उसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है.
No comments