Breaking News

राजस्थान के गाइड्स ने की सामाजिक सुरक्षा नीति की मांग




राजस्थान के पर्यटक गाइड्स ने केंद्र और राज्य सरकार से परिवार जनों के लालन पालन के लिए ठोस सामाजिक सुरक्षा नीति व योजना बनाने की मांग की है। वर्तमान परिस्थितियों में टूरिस्ट के ऑफ सीजन होने के कारण व वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अधिकतर पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल करवा दी है। इसके चलते पर्यटक गाइड्स के स्वरोजगार का साधन, जिसके जरिए वह परिवार का पालन पोषण करते हैं। देश में घूमने आ रहे 95 प्रतिशत पर्यटकों ने बुकिंग ने कैंसिल करवा दी है। ऐसे में पर्यटक गाइड्स के सामने घर का खर्च और बच्चों के लालन पालन में भी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

No comments