राजस्थान में शिक्षा विभाग एक जुलाई से करेगा बड़ा बदलाव
राजस्थान की भजनलाल सरकार अब स्कूलों के सिलेबस में बदलाव की तैयारी कर रही है। नई शिक्षा नीति के तहत तैयार हो रहे सिलेबस में छात्रों को भारत के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराने के लिए यह बदलाव किए जा रहे है। राजस्थान के स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा में अब महाराणा प्रताप से लेकर छत्रपति शिवाजी जैसे भारत के वीर योद्धा और सुभाष चंद्र बोस से लेकर वल्लभभाई पटेल जैसे क्रांतिकारी और महापुरुषों को पढ़ाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेंगे। इसी अनुसार सिलेबस का निर्माण किया गया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेंगे। इसी अनुसार सिलेबस का निर्माण किया गया है।
No comments