Breaking News

पंजाब में पहली बार शुरू होने जा रही ये सेवा, 15 जुलाई से मिलेगा बड़ा फायदा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जमीनों की रजिस्ट्रेशन में होने वाली धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए पंजाब भर में 15 जुलाई से रजिस्ट्रेशन का कार्य ऑनलाइन शुरू हो जाएगा। इससे सम्पत्तियों पर होने वाले अवैध कब्जे खत्म हो जाएंगे। केजरीवाल अमृतसर में एक समागम को संबोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि पंजाब में 'आपÓ सरकार ने पिछले 2 महीनों में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक आदमी तहसीलदार या पटवारी के दफ्तर में जाता है तो उसे बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार तो पैसे देने के बाद भी काम नहीं होते थे। अब पहली बार रजिस्ट्रेशन का कार्य आनलाइन किया गया है जिससे अब भ्रष्टाचार खत्म होगा।


No comments