राजस्थान के किसानों के गोदाम में भरी रहेंगी फसलें: गोदाम में फसल रखने का मिलेगा किराया
राजस्थान में सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित किए जा रहे गोदामों को किराये पर दिया जा सकेगा। इस संबंध में सहकारिता विभाग ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी है। गोदामों को किराये पर दिए जाने पर प्राथमिक कृषि साख समितियों को नियमित आय प्राप्त होगी और उनकी वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होगी।
प्रमुख शासन सचिव एवं सहकारी समितियों की रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दी जा रही वित्तीय सहायता से ग्राम पंचायत स्तर पर अन्न भंडारण की सुविधा बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। गोदाम किराए पर देने के लिए एसओपी में प्राथमिकता क्रम में दो अलग अलग विकल्प दिए गए हैं।
प्रमुख शासन सचिव एवं सहकारी समितियों की रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दी जा रही वित्तीय सहायता से ग्राम पंचायत स्तर पर अन्न भंडारण की सुविधा बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। गोदाम किराए पर देने के लिए एसओपी में प्राथमिकता क्रम में दो अलग अलग विकल्प दिए गए हैं।
No comments