नोहर में 10 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
नोहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर के कब्जे से दस ग्राम हेरोइन बरामद की। मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण की तफ्तीश फेफाना थाना पुलिस के सुपुर्द की गई है।
पुलिस के अनुसार नोहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई रमेश पन्नू के नेतृत्व में गठित टीम शाम को गश्त के दौरान एक युवक पुलिस को देख कर गली में इधर-उधर छुपने का प्रयास करने लगा।
युवक के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने पर पुलिस टीम ने युवक को काबू कर नाम-पता पूछा तो उसकी पहचान राजेन्द्र के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान युवक के पहनी कैपरी की जेब में काले रंग की पॉलीथिन थैली में 10 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन थी।
पुलिस के अनुसार नोहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई रमेश पन्नू के नेतृत्व में गठित टीम शाम को गश्त के दौरान एक युवक पुलिस को देख कर गली में इधर-उधर छुपने का प्रयास करने लगा।
युवक के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने पर पुलिस टीम ने युवक को काबू कर नाम-पता पूछा तो उसकी पहचान राजेन्द्र के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान युवक के पहनी कैपरी की जेब में काले रंग की पॉलीथिन थैली में 10 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन थी।
No comments