मकान से एक लाख रुपये नगदी, 20 तोला सोना व 40 तोला चांदी ले गए
श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 34 एलएनपी में शनिवार रात चोरों ने एक मकान से 20 तोला सोना, 40 तोला चांदी और एक लाख रुपये नकद चुरा लिए। सूचना मिलते ही घमुड़वाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल, एमओबी और तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने भी जांच शुरू की।
थाने में मदनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनका मकान स्कूल के सामने है। वे अपने भाई के साथ रहते हैं। एक भाई बच्चों के साथ बाहर चारपाई पर सोया था। रात करीब 12 से 2 बजे के बीच चोरी हुई।
सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा मिला। संदूक के ताले टूटे हुए थे। पड़ोसियों को सूचना दी गई। पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध युवक नजर आए।
थाने में मदनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनका मकान स्कूल के सामने है। वे अपने भाई के साथ रहते हैं। एक भाई बच्चों के साथ बाहर चारपाई पर सोया था। रात करीब 12 से 2 बजे के बीच चोरी हुई।
सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा मिला। संदूक के ताले टूटे हुए थे। पड़ोसियों को सूचना दी गई। पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध युवक नजर आए।
No comments