ट्रैक्टर किराए पर लेकर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
अनूपगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रैक्टर किराए पर लेकर फरार हो गया था। आरोपी पर 23 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है।
एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि संदीप सिंह ने 9 जनवरी 2025 को 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। संदीप ने बताया था कि 16 सितंबर 2024 को राकेश कुमार, रोहित ग्रोवर, हरविंदर सिंह, बाबा अमरजीत सिंह, चरणजीत सिंह और रजाक खान संदीप के घर आए थे।
आरोपियों ने सूरतगढ़ कॉलोनी में मिट्टी भरने का काम होने का हवाला देकर ट्रैक्टर मांगा। उन्होंने 30 हजार रुपए प्रति माह किराया देने का वादा किया। हरविंदर सिंह ने 500 रुपए के स्टांप पर इकरारनामा किया और एक चेक भी दिया।
एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि संदीप सिंह ने 9 जनवरी 2025 को 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। संदीप ने बताया था कि 16 सितंबर 2024 को राकेश कुमार, रोहित ग्रोवर, हरविंदर सिंह, बाबा अमरजीत सिंह, चरणजीत सिंह और रजाक खान संदीप के घर आए थे।
आरोपियों ने सूरतगढ़ कॉलोनी में मिट्टी भरने का काम होने का हवाला देकर ट्रैक्टर मांगा। उन्होंने 30 हजार रुपए प्रति माह किराया देने का वादा किया। हरविंदर सिंह ने 500 रुपए के स्टांप पर इकरारनामा किया और एक चेक भी दिया।
No comments